तो अगर आपका बैंक SBI है और आप भी अकाउंट बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट जानना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको WhatsApp पर अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करना होगा और उसके बाद SBI द्वारा दिए गए नंबर पर Hi लिखकर WhatsApp करना है। अकाउंट रजिस्टर करने के लिए और WhatsApp पर ये जानकारी पाने के लिए आप बस नीचे दिए इन स्टेप्स को दोहराइये।
SBI यूज़र WhatsApp पर कैसे चेक करें अपना अकाउंट बैलेंस
सबसे पहले अपना अकाउंट WhatsApp Banking सर्विस के लिए रजिस्टर करें।रजिस्टर करने के लिए 7208933148 पर “WAREG स्पेस अपना अकाउंट नंबर” लिखकर SMS करें। उदहारण के लिए – WAREG 12345678901
अब नंबर रजिस्टर होते ही आपके पास एक मैसेज आएगा।
इसके बाद फ़ोन में 9022690226 को सेव करें और अब WhatsApp ऐप में जाकर इस पर Hi लिखकर भेज दें। इसके बाद जवाब में आपके पास एक मिसेज आएगा जिसमें लिखा होगा – “Welcome to SBI WhatsApp Banking services. Please choose from any of the options below” यानि नीचे दिए गए विकल्पों में से चुनें।
ये विकल्प होंगे 1. Account Balance, 2. Mini Statement और 3. De-register from WhatsApp Banking इस मैसेज को पढ़ने के बाद अकाउंट बैलेंस जानने के लिए 1, मिनी स्टेटमेंट के लिए 2 और WhatsApp बैंकिंग की सेवा को हटाने के लिए 3 दबाएं।नंबर डालते ही, अलग मैसेज आपकी मांगी हुई डिटेल के साथ ही आएगा। 1 दबाकर SBI अकाउंट बैलेंस WhatsApp पर चेक करें, 2 से मिनी स्टेटमेंट।
इसके बाद अगर आप कुछ टाइप नहीं करते, तो ये सेशन टाइमआउट हो जायेगा और बाद में जब भी आपको जानकारी चाहिए, आप फिर से ‘Hi’ लिखकर भेज सकते हैं।
Δ