दक्षिणी कोरिया की पब्लिकेशन PulseNews के अनुसार Samsung की ये सीरीज़ जनवरी 2022 में लॉन्च की जाएगी। इसके बेस वैरिएंट Galaxy S22 में 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। वहीँ Galaxy S22 Ultra पाँच रियर कैमरों के साथ आएगा जिसमें मुख्य कैमरा 200 मेगापिक्सल का होगा और कैमरा मॉडूयल पर Olympus की ब्रांडिंग होगी। साथ ही इस फ़ोन में S Pen भी आएगा, जिसके अपने कई फायदे हैं। ये पहली बार नहीं है जब Samsung और इस जापानी कंपनी के हाथ मिलाने की खबरें आयी हैं। इससे पहले प्रसिद्द लीकर Ice Universe ने भी ये कहा था कि ये दोनों कंपनियां नयी कैमरा तकनीक पर काम कर रही हैं। वहीँ दूसरी रिपोर्ट कहती है कि Galaxy S22 Ultra में 108 मेगापिक्सल का कैमरा होगा, जबकि इस सीरीज़ के अन्य दो स्मार्टफोनों Samsung Galaxy S22 और S22 Plus में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा आ सकता है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाली नयी Galaxy S22 सीरीज़ के स्मार्टफोनों में पहली बार AMD GPU के साथ आने वाला Exynos चिपसेट मौजूद होगा। साथ ही कई देशों में इसे Qualcomm के ने फ्लैगशिप चिपसेट के साथ रिलीज़ किया जायेगा। फिलहाल ताज़े सूत्र और अफवाहें यही बता रहे हैं कि Samsung का Galaxy S22 Ultra जनवरी में नयी 200 मेगापिक्सल कैमरा तकनीक के साथ दस्तक देगा।

Δ