Xiaomi 11i HyperCharge 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है और अब Redmi Note 12 Pro+ इसी के सक्सेसर के रूप में भारत में नज़र आने वाला है। प्रचलित टिपस्टर Kacper Skzypek द्वारा ये खबर आयी है कि Note 12 Pro+ भारत में Xiaomi 12i HyperCharge के नाम से दस्तक दे सकता है और इसमें भी आपको 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट ही मिलेगा। इसके अलावा Redmi Note 12 सीरीज़ के बाकी फ़ोन भी Xiaomi ब्रैंडिंग के साथ ही आने के कयास लगाए जा रहे हैं। Xiaomi 11i सीरीज़ में कंपनी ने भारत में दो स्मार्टफोन लॉन्च किये थे, अब ये साफ़ होना बाकी है कि Xiaomi 12i सीरीज़ में कंपनी इन चारों स्मार्टफोनों को लाएगी या दो ही फ़ोन भारतीय बाज़ार में आएंगे।
Xiaomi 11i HyperCharge (Redmi Note 12 Pro+) स्पेसिफिकेशन
अगर ये रिपोर्ट पूरी तरह सही रहती है, तो भारत में Xiaomi 12i HyperCharge में 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, और Dimensity 1080 चिपसेट जैसे फ़ीचर नज़र आने वाले हैं। ये चिपसेट Dimensity 920 का सक्सेसर है और हाल ही में लॉन्च हुआ है। इसके अलावा 6.67-इंच की फुल एचडी+ 120Hz OLED डिस्प्ले, 12GB तक की रैम, 256GB तक की स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी भी इसमें शामिल होगी। Xiaomi 12i HyperCharge में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, लेकिन जहां 11i HyperCharge में 108MP का प्राइमरी सेंसर है, वहीँ Xiaomi 12i HyperCharge में 200MP का प्राइमरी सेंसर होगा और साथ ही 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर भी इस कैमरा सेटअप में मौजूद होंगे।
Δ