Note 12 Pro में iPhone की तरह फ्लैट एज या फ्रेम दिखाई दे रहे हैं। साथ ही ये भी साफ़ हो चुका है कि इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर सेंसर आएंगे, जिनमें मुख्य 50MP का कैमरा Sony IMX766 सेंसर के साथ मिलेगा। साथ ही बेंचमार्किंग साइट से भी ये पहले ही साफ़ हो चुका है कि ये स्मार्टफोन ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा Pro वैरिएंटों में 120W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है, जो हमने Xiaomi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro और Xiaomi 11i HyperCharge में देखी है। ये पढ़ें: Redmi Note 12 का लॉन्च हुआ कन्फर्म, Dimensity 1080 चिपसेट के साथ आने वाला पहला फ़ोन
Redmi Note 12 Pro+ Track Edition भी होगा Redmi Note 12 सीरीज़ का हिस्सा
इन सबके अलावा एक नयी लीक जो सामने आ रही है, वो ये है कि Redmi Note 12 सीरीज़ के हाई-एन्ड वैरिएंट Redmi Note 12 Pro+ का एक स्पेशल एडिशन Note 12 Pro+ Track Edition भी लॉन्च होगा, और इसका डिज़ाइन कुछ नीचे दी गयी तस्वीर जैसा हो सकता है। ये लीक चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टिपस्टर Fenibook द्वारा सामने आये हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 200MP Samsung HPX सेंसर आने की उम्मीद लगाई जा रही है।
Δ