इसके अलावा इस बार ये एक फ़ोन नहीं बल्कि GT Neo 5 सीरीज़ के अंदर दो स्मार्टफोन हो सकते हैं, जिनके कुछ स्पेसिफिकेशन लीक भी हुए हैं। साथ ही GT Neo 5 का डिज़ाइन कैसा होगा, इससे सम्बंधित एक्सक्लूसिव तस्वीरें हम भी आपको Smartprix पर दिखा चुके हैं।
ये पढ़ें: Realme 10 4G भी होगा जनवरी में लॉन्च, कंपनी ने पेश किया टीज़र

Realme GT Neo 5 सीरीज़

Realme GT Neo 5 को GT Neo 3 के सक्सेसर के रूप में पेश किया जायेगा। GT Neo 3 भी कंपनी का भारत में 150W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन था। अब GT Neo 5 सीरीज़ में कंपनी 240W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पेश करेगी। हालांकि सामने आयी रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज़ में दो फ़ोन GT Neo 5 और GT Neo 5 Pro नज़र आ सकते हैं, लेकिन इनमें से ये फ़ास्ट चार्जिंग एक में होगी या दोनों में, फिलहाल कहा नहीं जा सकता। GT Neo 5 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, टिपस्टर मुकुल शर्मा के अनुसार उन्होंने Weibo पर इस स्मार्टफोन का पोस्टर स्पॉट किया है, और इसके अनुसार ये फ़ोन Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा। ये वही सेंसर है, जिसे हाल ही में Find N2 में देखा गया है और आने वाले OnePlus 11 फ्लैगशिप फ़ोन में भी इसी सेंसर का इस्तेमाल होगा। साथ ही फ़ोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट होगा और इसमें 240W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। ये इस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा।
अन्य रिपोर्ट जो सामने आयी हैं, उनके अनुसार Realme GT Neo 5 में दो वैरिएंट आएंगे, जिनमें 240W फ़ास्ट चार्जिंग वैरिएंट में 4600mAh की बैटरी और 150W चार्जिंग वैरिएंट में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। ये पढ़ें: Realme 10 Pro या Redmi Note 12 Pro कौन सा फोन है दमदार, जानिए यहाँ इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, ट्रिपल रियर सेंसर और Android 13 आधारित realme UI 4.0 सपोर्ट होगा।

Δ