Realme Book के चंद फ़ीचर और इसका स्लिम डिज़ाइन पहले ही कंपनी के सीईओ द्वारा दिखाया जा चुका है। आज जो टीज़र वीडियो सामने आया है उसमें इसकी चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए लैपटॉप का USB Type-C पोर्ट दिखाया गया है। इसके अलावा इस लैपटॉप के रंग और पोर्ट के चयन को लेकर भी उन्होंने जानकारी दी है। आने वाले इस लैपटॉप में दो USB Type-C पोर्ट होंगे, एक USB-A पोर्ट, और 3.5mm ऑडियो जैक होंगे। Realme के पहले लैपटॉप को कंपनी Realme Book Slim का नाम देगी और इसे आप सिल्वर और मैट ब्लू (नीला) रंगों में खरीद पाएंगे। ये भी पढ़ें: MagDart मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन Realme GT Flash के सभी फ़ीचर लीक हुए सामने आये डिज़ाइन को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये मेटल की बॉडी के साथ आएगा और इसकी प्रीमियम बॉडी और डिज़ाइन बता रहे हैं कि ये उतना सस्ता भी नहीं होने वाला है। हालांकि कंपनी सीईओ कहते हैं कि ये किफ़ायती यानि affordable होगा। अब देखना ये है कि इस आने वाले लैपटॉप जिसे किफ़ायती कहा जा रहा है, में AMD Ryzen प्रोसेसर आएगा या फिर ये 11th Gen Intel चिपसेट पर चलेगा। इसके अलावा इसकी स्टोरेज और इसमें टच डिस्प्ले आएगा या नहीं, को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। उम्मीद है कि Realme 18 अगस्त को फ्लैगशिप स्मार्टफोन GT-सीरीज़ के साथ ही Realme Book Slim को लॉन्च कर सकती है।
Δ