ये पढ़ें: जानिये Samsung, Xiaomi, Realme, OnePlus, Poco के सभी स्मार्टफोनों के बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमतें IMEI डेटाबेस पर इन दोनों स्मार्टफोनों को मॉडल नंबर 2201116PG और 2201116PI के साथ देखा गया। इनमें जिस मॉडल नंबर के आखिर में G अक्षर है, वो ग्लोबल मार्किट के लिए हो सकता है और जिस मॉडल नंबर के आखिर में I अक्षर है, वो भारतीय बाज़ार के लिए होगा। बताया जा रहा है कि NFC वैरिएंट को विश्व स्तर पर उतारा जायेगा, जबकि Poco X4 भारत में लॉन्च होगा। हाल ही में कंपनी ने चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 11 को भारत में Poco M4 Pro 5G के रूप में लॉन्च किया है। अब आसार हैं कि Poco X4 भी चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 11 Pro का रिब्रांडेड वर्ज़न होगा। Poco X3 जो पिछले साल सितम्बर में आया था, अब उसका सक्सेसर X4 जल्दी ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ये पढ़ें: Redmi Note 11T 5G के स्पेसिफिकेशन इंडिया लॉन्च से एक हफ्ते पहले सामने आये हालांकि ये एक छोटी सी लीक है, लेकिन अब जब चर्चा शुरू हुई है, तो स्पेसिफिकेशनों को लेकर भी अफवाहें और लीक जल्दी ही सामने आएंगे।

Δ