ये पढ़ें: iQOO Neo 7 SE में मिलेंगे Dimensity 8200 चिपसेट व 120W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर, सभी स्पेसिफिकेशन हुए लीक
OPPO Reno 9 सीरीज़ की कीमतें
OPPO Reno 9
8+256GB – 2499 युआन (लगभग 28,580 रूपए) 12+256GB – 2699 युआन (लगभग 31,000 रूपए) 12+512GB – 2999 युआन (लगभग 34,300 रूपए)
OPPO Reno 9 Pro
16+256GB – 3499 युआन (लगभग 41,100 रूपए) 16+512GB – 3799 युआन (लगभग 43,450 रूपए)
OPPO Reno 9 Pro+
16+256GB – 3999 युआन (लगभग 45,750 रूपए) 16+512GB – 4388 युआन (लगभग 50,300 रूपए)
Oppo Reno 9 स्पेसिफिकेशन
OPPO Reno 9 Snapdragon 778G चिपसेट पर काम करता है और मिड-रेंज में एक अच्छा चिपसेट है। इसके अलावा फ़ोन में 6.7-इंच की AMOLED 120Hz डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ दी गयी है। साथ ही 800 निट्स की ब्राइटनेस 240Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR10+ सपोर्ट भी आपको इस स्क्रीन में मिलेगा। कैमरा की बात करें तो, Reno 9 में 64MP प्राइमरी सेंसर और 2MP ब्लैक एंड वाइट कैमरा के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। सेल्फी के लिए इस फ़ोन में आपको 32MP का पंच-होल फ्रंट सेंसर भी मिलेगा। फ़ोन को दिन भर की पावर देने के लिए 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी मौजूद है।
Reno 9 Pro स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 9 Pro में भी 6.7-इंच की OLED 120Hz डिस्प्ले फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ मौजूद है। इसमें भी 800 निट्स तक की ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में MediaTek का लेटेस्ट मिड-रेंज चिपसेट Dimensity 8100-Max, 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज के साथ मौजूद है। इस स्मार्टफोन में 50MP के प्राइमरी सेंसर (Sony IMX890 सेंसर) के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मौजूद होगा। इसमें भी 32MP का ही सेल्फी सेंसर आएगा। इसके अलावा बैटरी यहां बेस मॉडल Reno 9 के मुकाबले थोड़ी छोटी 4500mAh की है। हालाँकि फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी इसमें भी 67W की ही मिलेगी।
Reno 9 Pro+ स्पेसिफिकेशन
OPPO Reno 9 Pro+ में भी आपको 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR10+ और 800 निट्स की ब्राइटनेस के साथ फिट की गयी है। फ़ोन में आपको फ्लैगशिप लेवल की परफॉरमेंस देने के लिए Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज के साथ मौजूद है। यहां ग्राफ़िक्स के लिए Adreno 730 GPU दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आएगा जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा Sony IMX890 सेंसर और 6P लेंस के साथ, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए यहां भी 32MP का फ्रंट कैमरा है। हालांकि इस स्मार्टफोन में आप 80W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ फ़ोन की 4700mAh बैटरी को जल्दी चार्ज कर सकेंगे। इन तीनों स्मार्टफोनों में Android 13 आधारित Color OS कस्टम UI दी गयी है। सभी में आपको ड्यूल सिम स्लॉट, UFS 3.1 स्टोरेज जैसे फ़ीचर भी दिए गए हैं। अन्य कनेक्टिविटी फीचरों में 5G SA/NSA, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.3, USB टाइप-सी, NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इत्यादि शामिल हैं।
Δ