ये पढ़ें: Realme GT 2 रिव्यु: एक आकर्षक मिड-रेंज विकल्प
Realme GT Neo 3 कीमतें और उपलब्धता
Realme GT Neo 3 के 80W चार्जिंग मॉडल में दो स्टोरेज वैरिएंट और 150W में एक स्टोरेज मॉडल सामने आये हैं।
8/128GB (80W)- 36,999 रूपए। 12/256GB(80W) – 38,999 रूपए। 12/256GB (150W) – 42,999 रूपए।
इसमें नीले (Nitro Blue), सफ़ेद (Stripe White) और काले (Asphalt Black) रंग के विकल्प उपलब्ध होंगे और सेल 4 मई से शुरू होगी। फ़ोन को आप 4 मई से realme.com और Flipkart पर खरीद सकते हैं। साथ ही SBI कार्डों द्वारा इसे खरीदने पर 7,000 रूपए का डिस्काउंट भी मिलेगा।
Realme GT Neo 3 स्पेसिफिकेशन
Realme GT Neo 3 में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है। साथ ही यहां डिस्प्ले के लिए एक डेडिकेटेड प्रोसेसर है, जो पावर की कम खपत के साथ हाई फ्रेम रेट में पिक्चर दिखाता है। इसमें आपको लॉन्च हुआ ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट मिलता है। इसके साथ इसमें LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज भी हैं, जो आपके परफॉरमेंस को और स्मूथ कर देंगे। ये पढ़ें: Samsung की राह चला Realme, बिना चार्जर के भारत में लॉन्च किया पहला फ़ोन Realme Narzo 50A Prime इसके अलावा फ़ोन में स्टेनलेस स्टील वेपर चैम्बर लिक्विड कूलिंग सिस्टम है जो इसके तापमान को 19 डिग्री सेल्सियस तक कम करने की क्षमता रखता है। GT Neo 3 में नीले और सफ़ेद रंग के मॉडलों पर रेसिंग स्ट्राइप बने हुए हैं, जबकि तीसरा रंग सादा है। फ़ोन में रियर पैनल पर AG ग्लास भी है और कंपनी के अनुसार इस पर आसानी से फिंगरप्रिंट भी नहीं बनते। कैमरा की बात करें तो, फ़ोन में ट्रिपल रियर सेंसर फिट किये गए हैं। इनमें मुख्य 50MP का कैमरा Sony IMX766 सेंसर और OIS के साथ आता है। इसके अलावा दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और तीसरा 2MP का मैक्रो सेंसर यहां दिया गया है। सेल्फी के लिए आ इसमें मौजूद 16MP फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये पढ़ें: Moto G52 भारत में लॉन्च हुआ; Redmi Note 11 और Realme 9i से होगी टकरार फ़ोन के 150W चार्जिंग वैरिएंट में 4500mah की बैटरी आती है और कंपनी के अनुसार साथ आने वाले चार्जर से 15 से मिनट से कम में ही ये पूरी चार्ज हो जाती है। ये चार्जर PD और PPS चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी की मानें तो 1600 चार्जिंग साइकिल के बाद भी ये 80% बैटरी को रीटेन करता है।
Δ