अब फिर एक बार OnePlus Nord 2 बुरी तरह फटा है और इस बार उपयोगकर्ता को काफी चोट भी आयी है। ये ब्लास्ट भी भारत में ही हुआ है। इस स्मार्टफोन के उपयोगकर्ता ने डिवाइस की तस्वीरें और घायल हुए व्यक्ति की तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है। इस बार ये तस्वीरें थोड़ा परेशान करने वाली ज़रूर हैं, क्योंकि फ़ोन ब्लास्ट तो पहले भी हुए, लेकिन किसी इंसान को चोट नहीं आयी। जबकि अबकी बार व्यक्ति ने इस फ़ोन को अपनी जीन्स की जेब में रखा था और वहीँ ये फट गया, जिसके कारण उनके पैर में काफी गहरा घाव हुआ है, जिसे आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख भी सकते हैं। इस ख़बर के आते ही, कंपनी तुरंत हरकत में आयी है और OnePlus ने कहा है कि ऐसी घटनाओं को वो गंभीरता से लेते हैं और तुरंत इस पर कार्यवाही भी करेंगे। उन्होंने अपनी टीम को संपर्क करने को कहा है और इसकी जाँच के आदेश भी दिए हैं। अब देखते हैं कि आगे क्या होता है। ये पढ़ें:
फ़ोन के बाद अब आयी चार्जर फ़टने की ख़बर – OnePlus Nord 2 के यूज़र रहें सावधान !फिर OnePlus Nord 2 हुआ ब्लास्ट; वकील के काले कोट में फटा फ़ोन और मामला पहुंचा पुलिस के पासOnePlus के लिए बुरी ख़बर, Nord 2 की बैटरी फ़टने से ग्राहक का एक्सीडेंट, यहां जानें पूरी ख़बर
फ़ोन की बात करें तो, OnePlus Nord 2, जो तस्वीर में दिख रहा है, उसकी हालत आप देख सकते हैं। फ़ोन का बायाँ हिस्सा पूरी तरह से फट गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर का हाल ही आप देख ही सकते हैं। यूज़र को भी काफी लगी है और गुस्साए व्यक्ति ने भी कंपनी को टैग करते हुए, यहां कड़े शब्दों में ट्विटर पर अपनी शिकायत लिखी है। अब देखना ये है कि जांच के बाद आखिर कंपनी इस पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देती है।
Δ