iQOO 8 की प्रेडेसर सीरीज़ iQOO 7 को भी भारत में इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था, ज़ाहिर है कि इसकी सक्सेसर को भी भारत में लॉन्च ज़रूर किया जायेगा। आइये जानते हैं कि लॉन्च से पहले iQOO 8 से सम्बंधित क्या जानकारी सामने आयी है। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच सीरीज़ 2021: India vs England टेस्ट मैच ऑनलाइन मुफ्त में कैसे देखें

iQOO 8 series स्पेसिफिकेशन

हाल ही में IMEI लिस्टिंग के दौरान पता चला कि iQOO 8 का मॉडल नंबर I2019 है और ये 4G LTE सपोर्ट के साथ आएगा। वहीँ इसमें iQOO 8 Pro को लेकर ये जानकारी सामने आयी है कि ये 2K AMOLED LTPO डिस्प्ले के साथ आएगा और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी होगा। iQOO 8 Pro में Qualcomm Snapdragon 888 plus प्रोसेसर आने की पुष्टि भी हो चुकी है, वहीँ iQOO 8 में ओक्टा कोर Snapdragon 870 चिपसेट आएगा। iQOO 8 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा आएगा और इसमें VIS five-axis एंटी-शेल माइक्रो-क्लाउड गिम्बल स्टेबलाईज़ेशन आने की भी चर्चा है। फिलहाल iQOO 8 सीरीज़ से सम्बंधित चल रही अफवाहों की मानें तो, इसमें 50 MP का मुख्य कैमरा, 48 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 16MP का तीसरा सेंसर मौजूद रहेगा। साथ ही इसमें 12GB की LPDDR5 रैम होगी और 4GB तक रैम को बढ़ाने का विकल्प यानि कि VRAM भी है। ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3 अनोखे डिज़ाइन और बेहतर फ़ीचरों के साथ लॉन्च हुए इसमें 4500mAh की बैटरी आने के आसार हैं, लेकिन कंपनी ने इस बात की घोषणा कर दी है कि इसमें 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी। कंपनी iQOO 8 सीरीज़ में एक ख़ास BMW Edition भी लॉन्च करेगी जो सफ़ेद रंग का होगा और उसमें BMW की स्ट्राइप दी गयी हैं। इसे आप नीचे दी गयी तस्वीर से समझ सकते हैं। इस सीरीज़ को लेकर और भी कुछ ताज़ी अफवाहें हैं जो सामने आयीं हैं और इसकी कीमतें भी लॉन्च से चंद दिन पहले लीक हो चुकी हैं। iQOO 8 सीरीज़ को लेकर सबसे दिलचस्प ख़बर जो सामने आयी है, वो ये है कि इसका फिंगरप्रिंट कुछ अनोखा हो सकता है। हाल ही में नामी चीनी टिपस्टर Digital Chat Station के सोशल मीडिया पर साझा किये गये एक पोस्ट के अनुसार इसमें आने वाला फिंगरप्रिंट सेंसर कुछ अनोखा होगा। हालांकि ये अभी पता नहीं चल सका है कि कंपनी इन स्मार्टफोनों में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ क्या एक्सपेरिमेंट करने वाली है।

कीमतें और उपलब्धता

आगे आपको नयी अटकलों के बारे में बताते हैं, जिनके अनुसार इस सीरीज़ के बेस मॉडल यानि कि iQOO 8 के 8GB+256GB मॉडल की कीमत CNY 5,299 (लगभग 60,700 रूपए) हो सकती है। हालांकि अन्य स्टोरेज वैरिएंट की क्या कीमतें होंगी, ये तो लॉन्च के समय ही पता चल सकेगा।

Δ