iQOO 11 गीकबेंच लिस्टिंग

ये पढ़ें: Realme के ज़बरदस्त फ़ोन Realme GT Neo 4 में मिलेगा 144HZ डिस्प्ले, स्पेसिफिकेशन लीक iQOO 11 को Geekbench पर मॉडल नंबर v2243A के साथ देखा गया, जहां इसका सिंगल कोर स्कोर 1453 पॉइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 4660 पॉइंट्स है। इसके अलावा इस लिस्टिंग से ही ये भी साफ़ हुआ कि इसमें आपको नया ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलेगा, और साथ ही 12GB तक की रैम होगा। iQOO की इस नयी सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोनों में Android 13 स्किन के साथ iQOO की अपनी UI होगी।

भारत में iQOO 11 कब होगा लॉन्च ?

भारत में जुलाई 2022 में ही iQOO 9 सीरीज़ को लॉन्च किया गया था और इसके बाद अब तक iQOO सीरीज़ ने भारत में दस्तक नहीं दी है और ना ही हाल फिलहाल में इसके इंडिया लॉन्च की कोई ख़बर है। लेकिन IMEI डेटाबेस पर एक स्मर्टफ़ोन कुछ समय पहले स्पॉट हुआ था और अंदेशा यही है कि कंपनी भारत में अब iQOO सीरीज़ को न लाकर, iQOO 11 को ही भारत में iQOO 10 के नाम से पेश करेगी। जबकि iQoo के 11 Pro का नाम नहीं बदला जायेगा और आप भारत में शायद इस फ़ोन को इसी नाम से खरीद पाएंगे।

iQOO 11 स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

iQOO के इस फ़ोन की गीकबेंच लिस्टिंग से हमें इसके चिपसेट और OS का तो पता चल गया, लेकिन इसके अन्य स्पेसिफिकेशनों को लेकर भी कई अफवाहें आ चुकी हैं, जिनके अनुसार इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। साथ ही इसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और एक 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस आने की खबर है। लेकिन काफी समय से चले आ रहे 16MP के सेल्फी सेंसर के चलन को यहां भी बरकरार रखा गया और इसमें भी फ्रंट पर यही कैमरा मौजूद है। iQOO के इस स्मार्टफोन में भी 5000mAh की बैटरी के साथ यहां 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है, जिसके साथ ये बैटरी मात्र 20 मिनटों में फुल चार्ज हो सकती है।

Δ