शाओमी ने Mi 11 सीरीज और Mi Band 6 को लांच करने के अगले दिन ही अपने नए लैपटॉप को मार्किट में उतरा है तो चलिए नज़र डालते है डिवाइसों के फीचरों पर:
Xiaomi Mi Laptop Pro 15 और Mi Laptop Pro 14 के फीचर
अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की ही तरह Xiaomi ने अपने Mi Laptop Por 15 में 15 इंच डिस्प्ले पैनल के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दी है। स्क्रीन 3456×2160 रेज़ोलुशन, 600 निट्स ब्राइटनेस, 60Hz रिफ्रेश रेट और DC Dimming के साथ इस्तेमाल की गयी है।
वही पर 14 इंच डिस्प्ले के साथ IPS LCD पैनल 2560×1600 पिक्सेल रेज़ोलुशन, 300 निट्स ब्राइटनेस और हाई रिफ्रेश रेट मिलता है। दोनों ही लैपटॉप 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो और 6 लेयर एलुमिनियम बॉडी के साथ आते है। दोनों Mi Laptop मॉडल 11th जेन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आते है जिसमे i5 और i7 मिलते है। चिपसेट को GeForce MX450 GPU, 16GB DDR4 रैम और 512GB PCIe SSD स्टोरेज के साथ इस्तेमाल किया गया है।
Mi Laptop Pro 15 में 6WHr बैटरी मिलती है जबकि Pro 14 56WHr कैपेसिटी वाली बैटरी दी गयी है। दोनों ही मॉडल ड्यूल 2W स्पीकर DTS आडियो प्रोसेसिंग के साथ मिलते है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ WiFi 6, ब्लूटूथ 5.1, दो USB टाइप C पोर्ट्स, एक थंडरबोल्ट पोर्ट के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Xiaomi Mi Laptop Pro 15 और Mi Laptop Pro 14 की कीमत और उपलब्धता
Δ