Moto G60s के फीचर
सामने की तरफ आपको 6.78-इंच की FHD+ पंच होल डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। फ़ोन में मीडियाटेक हेलिओ G95 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन को 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश हुई है। पॉवर के लिए फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है।
फोटोग्राफी के लिए, Moto G60s में क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। Moto G60s में 64MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है। प्राइमरी सेंसर के अलावा आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है। सामने की तरफ़ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। रियर साइड में ब्रांड लोगो के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ड्यूल 4G सपोर्ट, WiFi, ब्लूटूथ और 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट दिए गये है।
Δ