दोनों ही फोन मोटोरोला ने काफी एक जैसे फीचरों के साथ पेश किएगए है तो चैये नज़र डालते है डिवाइसों के स्पेसिफिकेशन पर नज़र डालते है:
Moto G60 और G40 Fusion की कीमत और उपलब्धता
मोटो G60 को देश में 17,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। दूसरी तरफ Moto G40 fusion को क्रमश: 13,999 (4GB रैम मॉडल) और 15,999 रुपए (6GB रैम मॉडल) की कीमत में लांच किया है। दोनों ही डिवाइस 27 अप्रैल को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
Moto G60 और Moto G40 के फीचर
सामने की तरफ आपको 6.78-इंच की FHD+ पंच होल डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। दोनो ही फ़ोनों में स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन को 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज आप्शन के साथ पेश हुई है। पॉवर के लिए फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए, दोनो ही फ़ोनों में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। Moto G60 में जहाँ 108MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है वह पर Moto G40 Fusion में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया हैं। सामने की तरफ़ भी दोनों फ़ोनों में क्रमश: 332MP और 16MP का मिलता है। दोनों ही फ़ोनों में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ड्यूल 4G सपोर्ट, WiFi, ब्लूटूथ और 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट दिए गये है।
Δ