AMAZFIT GTR 2e और GTS 2e की कीमत

AMAZFIT GTR 2e के फीचर

GTR 2e स्मार्टवाच AMAZFIT एप्लीकेशन के जरिये ट्रैक किये डाटा को यूजर को दिखाता है। इस गोल-आकार की घडी पॉवर बटन और फंक्शन की के साथ आती है। 42mm मॉडल में 1.39-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले पर आसानी से कॉल, मैसेज म्यूजिक आदि से जुड़े नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते है। बैटरी बैकअप जो इस स्मार्टवाच की खासियत है, की बात करे तो यहाँ बेसिक वाच मोड पर 45 दिन का बैकअप देती है जबकि नार्मल इस्तेमाल पर 24 दिन का।

ये स्मार्टवाच एंड्राइड 5.0 ऑर iOS 10 से ज्यादा के प्लेटफार्म पर आसानी से काम करती है। GTR 2e में आपको 50 मीटर तक वाटरप्रूफ की सुविधा भी मिलती है यानी की आप इसका इस्तेमाल स्विमिंग में भी कर सकते है। ये स्मार्टवाच 90 स्पोर्ट्समोड के साथ आती है जिसमे ट्रैकिंग से लेकर स्कीइंग करना तक शामिल है।

AMAZFIT GTS 2e के फीचर

AMAZFIT GTS 2e स्मार्टवाच AMAZFIT एप्लीकेशन के जरिये ट्रैक किये डाटा को यूजर को दिखाता है। इस गोल-आकार की घडी पॉवर बटन और फंक्शन की के साथ आती है। 42mm मॉडल में 1.65-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले पर आसानी से कॉल, मैसेज म्यूजिक आदि से जुड़े नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते है।

बैटरी बैकअप जो इस स्मार्टवाच की खासियत है, की बात करे तो यहाँ बेसिक वाच मोड पर 24 दिन का बैकअप देती है जबकि नार्मल इस्तेमाल पर 14 दिन का। ये स्मार्टवाच एंड्राइड 5.0 ऑर iOS 10 से ज्यादा के प्लेटफार्म पर आसानी से काम करती है। GTR 2e में आपको 50 मीटर तक वाटरप्रूफ की सुविधा भी मिलती है यानी की आप इसका इस्तेमाल स्विमिंग में भी कर सकते है। ये स्मार्टवाच 90 स्पोर्ट्समोड के साथ आती है जिसमे ट्रैकिंग से लेकर स्कीइंग करना तक शामिल है।

Δ