Google Pixel 6
Google Pixel 6 में 6.4 इंच की फुल एचडी+ अमोलेड डिस्प्ले आने की ख़बर है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसमें HDR10+ सपोर्ट मिलेगा। बताया जा रहा है कि इसमें Google का अपना चिपसेट होगा जिसे Snapdragon 870 से भी बेहतर करार दिया जा रहा है। इस चिपसेट का साथ 8GB की रैम देगी और साथ में 128GB / 256GB के स्टोरेज विकल्प आने की सम्भावना है। फ़ोन में आने वाला Android 12 सॉफ्टवेयर होगा और इसे पावर देने के लिए 4614mAh की इन-बिल्ट बैटरी आ सकती है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो, Google Pixel 6 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप कंपनी ग्राहकों को पेश करेगी, जिनमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस आने के कयास लगाए जा रहे हैं। सामने की तरफ पंच होल कट-आउट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आ सकता है।
Google Pixel 6 Pro
आज सामने आयी लीक के अनुसार, Google Pixel 6 Pro में 6.71 इंच की क्वाड एचडी+ (QHD+) OLED डिस्प्ले आएगी। इसमें भी गूगल के इन-हाउस चिपसेट के आने की खबरें हैं जिसके साथ 12GB की रैम और 128GB / 256GB / 512GB के स्टोरेज विकल्प आ सकते हैं।
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आने की सम्भावना है जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ, अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस 12 मेगापिक्सल के साथ और टेलीफ़ोटो लेंस 48 मेगापिक्सल का आएगा। सामने की तरफ सेल्फी क्लिक करने के लिए 12 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा इसमें फिट होगा। Google Pixel 6 Pro में 5000mAh की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है। इसमें भी एंड्राइड 12 आएगा।
कहा जा रहा है कि इन फोनों के साथ कंपनी 5 साल तक का सॉफ्टवेयर अपडेट सपोर्ट ग्राहकों को दे सकती है।
सोर्स
Δ